वैश्विक आपूर्तिकर्ता सम्मेलन में भारत से शामिल हुए 20 प्रतिभागी
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2017 | 

नई दिल्ली। यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जापान में वैश्विक आपूर्तिकर्ता सम्मेलन के पांचवे संस्करण का आयोजन किया, जिसमें 14 देशों से 220 से ज्यादा आपूर्तिकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसमें भारत के 20 आपूर्तिकर्ता भी शामिल थे, जिन्हें अपनी प्रौद्योगिकी प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
कंपनी के बयान के मुताबिक, सम्मेलन में भारत, चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, ताईवान, अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड और मलेशिया से 77 आपूर्तिकर्ता शामिल हुए।
बयान के अनुसार, वैश्विक आपूर्तिकर्ता सम्मेलन का आयोजन वाईएमसी के द्वारा हर साल किया जाता है, जो प्रतिभागियों को कम्पनी के दृष्टिकोण एवं दीर्घकालिक योजनाएं समझने में मदद करता है। लागत कम करने और उत्पादकता में सुधार लाने के लिए नई तकनीकों के विकास द्वारा आधुनिक निर्माण एवं डिजाइनों पर जोर देना इसका मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड में डिप्टी एमडी तोरू यामागुची ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन के माध्यम से हम सप्लायर्स के साथ बेहतर साझेदारियां करना चाहते हैं। हमारा कारोबार हमारे आपूर्तिकर्ताओं के साथ ही विकसित हुआ है। हमें मार्केट शेयर बढ़ाने, मॉडल विकास में प्रतिस्पर्धा हासिल करने तथा निर्माण में अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना जारी रखना होगा। यामाहा के विश्वस्तरीय कारोबार के लिए हमें भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से बड़ी उम्मीदें हैं।’’
बयान के अनुसार, सम्मेलन में भारतीय आपूर्तिकर्ता (सप्लायर) मैसर्स एन्ड्युरेन्स टेक्नोलोजीज प्रा. लिमिटेड को ग्लोबल टीवीपी (थ्योरेटिकल वैल्यू प्रोडक्शन) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वे विश्वस्तर पर इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले 5 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक है। यह पुरस्कार उस कम्पनी को दिया जाता है, जिसने उत्पादन में नॉन वैल्यू एवं सैमी वैल्यू ऑपरेशन्स को न्यूनतम करके बिना अतिरिक्त निवेश के उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने में कामयाबी हासिल की हो।
(आईएएनएस)
[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]
[@ ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार]
[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]