नई दिल्ली। लार्सन एंड टूब्रो की अनुषंगी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड (एलटीएचई) ने कहा कि उसे ओनएनजीसी से 2,715 करोड रूपए का अपतटीय अनुबंध मिला। एलटीएचई को यह अनुबंध ओनएजीसी की मुंबई तट के पास स्थिति वसई क्षेत्र की परियोजना अंतरराष्ट्रीय बोली में मिला है। एलटीएचई ने शेयर बाजार को बताया कि इस अनुबंध में इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना का ठेका शामिल है।