businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल हैदराबाद में हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 airtel to set up hyperscale data center in hyderabad 538773हैदराबाद | भारती एयरटेल समूह की डेटा सेंटर शाखा, नेक्स्ट्रा डेटा सेंटर हैदराबाद में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक बड़ा हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनाएगा।

सुविधा में पहले चरण के लिए आईटी लोड के 60 मेगावाट (मेगावाट) की क्षमता होगी। यह कूलिंग और सिक्योरिटी में लेटेस्ट तकनीकों को शामिल करेगा। परियोजना अगले 5-7 वर्षों में तैनात होने का अनुमान है।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के.टी. रामा राव और सुनील भारती मित्तल और भारती एयरटेल ग्रुप के लिए राजन भारती मित्तल ने यह घोषणा की।

भारती एयरटेल ग्रुप, अपनी डेटा सेंटर शाखा के माध्यम से बुनियादी ढांचे के लिए पूंजी निवेश करेगा जो उनके ग्राहकों से निवेश को और आकर्षित करेगा।

मंत्री ने कहा, "हैदराबाद भारत में हाइपरस्केल डेटा केंद्रों का हब नहीं है और एयरटेल का निवेश उस गति को जोड़ता है जिसे हम बनाए रखना चाहते हैं। मैं इस रिश्ते को जारी रखने की उम्मीद करता हूं और आशा करता हूं कि राज्य एयरटेल-नेक्स्ट्रा के साथ मिलकर काम कर सकता है ताकि राज्य में लगातार बढ़ते उद्योग को बनाए रखने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्च र तैयार किया जा सके।"

भारती एयरटेल ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष, सुनील भारती मित्तल ने कहा, "यह भारत में हमारी सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड डाटा सेंटर परियोजनाओं में से एक है और हम तेलंगाना के साथ काम करके खुश हैं। डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक के मई 2022 एडिशन में डेटा सेंटर परियोजना पर हमारी चर्चा शुरू होने के बाद से, सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत तेज गति से काम किया है कि परियोजना कुछ महीनों के भीतर निर्माण में लग सकती है। हम अपने व्यवसाय के अन्य विभागों में भी राज्य में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए तेलंगाना के साथ मिलकर काम करेंगे।"(आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]