businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोट बंद,US चुनाव:हिला शेयर बाजार,निवेशकों के 6लाख करोड डूबे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 asian markets plunge as donald trump looks set for florida victory and ban on 500 and 1000 note in india 119297दिल्ली। यूएस चुनावों के शुरूआती नतीजों में ट्रंप को मिली बढत के बाद एशियाई मार्केट बडी गिरावट दर्ज की गई है। बाजार के खुलते ही 1600 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्की 225 अंकों तक गिरा। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जापानी करेंसी मजबूत हआ है। दक्षिण कारिया के बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई। भारतीय बाजार पर भी इसका असर पडा है।

शाम को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 338.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,252.53 पर और निफ्टी 111.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,432.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1,339.76 अंकों की गिरावट के साथ 26,251.38 पर खुला और 338.61 अंकों या 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 27,252.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,397.38 के ऊपरी और 25,902.45 के निचले स्तर को छुआ।


गौरतलब है कि भारत की केन्द्र सरकार ने मंगलवार आधी रात के बाद से 500 और 1000 के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया है। बुधवार सुबह शेयर मार्केट खुलते ही 1300 अंक गिर गया। हांलाकि थोडी देर बाद शेयर मार्केट में सुधार होने लगा। शेयर मार्केट में इतनी तेज रिकवरी हुई कि पिछले 15 महीनों के दौरान सेंसेक्स में ऐसी रिकवरी देखने को नहीं मिली। सेंसक्स 953 अंक गिरकर 26637 के स्तर पर और निफ्टी 309 अंक गिरकर 8234 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह स्टॉक मार्केट खुलते ही इतनी गिरावट दर्ज की गई कि निवेशकों के 7 लाख करोड रुपए डूब गए।
हांलांकि मार्केट में बाद में सुधार हुआ तो कुछ पैसा रिकवर हुआ लेकिन फिर भी निवेशकों को 6 लाख करोड का नुकसान उठाना पडा है। गिरावट के बाद बाजार में तेजी से रिकवरी होने लगी। सेंसेक्स 1124 अंक रिकवर होकर 27026 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। पिछले 15 माह में सेंसेक्स की यह सबसे बडी रिकवरी मानी जा रही है।

Headlines