businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियन पेंट्स और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने एकीकृत परिवहन समाधान के लिए की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asian paints and mahindra logistics partner for integrated transportation solutions 701366मुंबई। देश की अग्रणी एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने आज एशियन पेंट्स के साथ एकीकृत परिवहन समाधान के लिए साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से महिंद्रा लॉजिस्टिक्स एशियन पेंट्स के लिए छोटी दूरी के लिहाज से एकीकृत लाइन हॉल परिवहन समाधानों का एक नेटवर्क स्थापित करेगा, ताकि उनकी आपूर्ति श्रृंखला दक्षता, उपलब्धता और दृश्यता में सुधार हो सके। 
एशियन पेंट्स ने अत्याधुनिक सिस्टम, तकनीक और नवाचार के साथ आपूर्ति श्रृंखला में नेतृत्व किया है, और यह साझेदारी उनके संचालन को और अधिक मजबूत बनाएगी। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की नई 'प्रो-ट्रकिंग' सेवाओं के एकीकरण से एशियन पेंट्स को लॉजिस्टिक्स में नई क्षमताएं प्राप्त होंगी। 
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने हाल ही में ‘प्रो-ट्रकिंग’ सेवा शुरू की है, जो पूरे भारत में मल्टी-साइट ग्राहक संचालन के लिए समर्पित, प्रीमियम और ईंधन-कुशल ट्रकों का एक बेड़ा है। यह सेवा व्यवसायों को परिवहन और वितरण नेटवर्क पर रणनीतिक नियंत्रण प्राप्त करने में सक्षम बनाती है, जिससे बेहतर टर्नअराउंड टाइम (TAT), सुनिश्चित वाहन उपलब्धता और उच्च उपयोग दर हासिल होती है। 
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स इसके अतिरिक्त रूट मैनेजमेंट, एंड-टू-एंड फ्लीट विजिबिलिटी और ग्राहक परिवहन एवं वेयरहाउस प्रबंधन प्रणालियों के साथ एकीकरण की सुविधा भी प्रदान करता है। सुरक्षा के प्रति महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह फ्लीट BS6 वाहनों, एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) 360-डिग्री मॉनिटरिंग और डिजिटल लॉकिंग सिस्टम सहित कई सुरक्षा सुविधाओं द्वारा संचालित है। कंपनी के एमिशन एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म (eDeL-EAR) का उपयोग करके, ग्राहक वास्तविक समय के आधार पर बेड़े के संचालन के कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक कर सकते हैं। 
लॉन्च के अवसर पर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, रामप्रवीण स्वामीनाथन ने कहा: "हम एशियन पेंट्स के साथ अपनी मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ‘प्रो-ट्रकिंग’ समाधान के साथ, हमारे ग्राहक देशभर में संचालन के लिए 100% ऑन-डिमांड और समर्पित फ्लीट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। हमारा तकनीकी प्लेटफॉर्म ग्राहकों को फ्लीट की पूरी दृश्यता प्रदान करता है, जिससे यह उनके सिस्टम के साथ निर्बाध रूप से एकीकृत हो सकता है। BS6 वाहनों के अत्याधुनिक सुरक्षा और निगरानी फीचर्स के साथ, हम एशियन पेंट्स को उनके परिचालन में महत्वपूर्ण दक्षता प्राप्त करने में सहायता करेंगे।” 
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, एशियन पेंट्स लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सप्लाई चेन, हरीश लाडे ने कहा: "वेयरहाउसिंग में हमारी सफल साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के साथ अपने सहयोग का एक नया अध्याय शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं। यह महत्वपूर्ण साझेदारी लागत दक्षता बढ़ाने, नवाचार को प्रेरित करने और उच्च सेवा मानकों को बनाए रखने में मदद करेगी। दोनों कंपनियां मिलकर ‘प्रो-ट्रकिंग’ समाधान के तहत बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। - खासखबर नेटवर्क

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]