businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रुपए ने की जोरदार वापसी, डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त पर खुला

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the rupee made a strong comeback opening 26 paise higher against the dollar 770180मुंबई । भारतीय करेंसी रुपया सोमवार के कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त पर मजबूती के साथ खुला। करेंसी एक्सपर्ट्स ने कहा कि रुपया को लेकर यह सुधार केंद्रीय बैंक आरबीआई के सपोर्ट के कारण देखा जा रहा है। 
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ 89.14 पर खुला, जबकि इससे पहले घरेलू मुद्रा 89.40 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्निकल फ्रंट पर 88.80 का स्तर अब एक मजबूत सपोर्ट लेवल बन गया है। अगर रुपया डेली बेसिस पर इस लेवल के नीचे बंद होता है तो यह करेंसी के लिए अगली बढ़त का सिग्नल होगा।
आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले 89.49 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी। रुपए को लेकर यह गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय शेयरों की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता जैसे कारकों की वजह से देखी जा रही है।
हालिया हफ्तों की बात करें तो केंद्रीय बैंक तेज उतार-चढ़ाव को कम करने और रुपए की वैल्यू में लार्ज स्विंग को रोकने के लिए करेंसी मार्केट में एक्टिव बना हुआ है।
एनालिस्ट ने रुपए को लेकर कहा, भारत-अमेरिकी ट्रेड डील को लेकर किसी तरह की प्रगति और स्पष्ट बातचीत न होने से भारतीय करेंसी रुपया तेजी से गिरकर 89.60 के नए ऑल-टाइम लो पर आ गया, जो 0.90 पैसे या -1.02 प्रतिशत कम था। इससे बिकवाली का जोरदार दबाव के साथ देखा गया। 
उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ के रोलबैक या ट्रेड से जुड़े आश्वासनों पर किसी तरह की कोई स्पष्टता न होने से सेंटीमेंट कमजोर रहा, जिसकी वजह से रुपए को लेकर ब्रॉड रिस्क-ऑफ मूव देखा गया।
भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर की। सुबह करीब 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 133.13 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,365.05 पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी 44.10 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 26112.25 स्तर पर कारोबार कर रहा था।


--आईएएनएस




 

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]