businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST की तिथि आगे बढाई जाए:एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 assocham demands to defer implementing gst from july 227564 नई दिल्ली। उद्योग चैंबर एसोचैम ने केंद्र सरकार से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) व्यवस्था लागू करने की तिथि टालने का आग्रह किया है। अखिल भारतीय स्तर पर जीएसटी व्यवस्था को एक जुलाई से लागू किया जाना है।

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने वित्तमंत्री अरूण जेटली को लिखे एक पत्र में कहा,एसोचैम सरकार की जल्द से जल्द जीएसटी लागू करने की प्रयास की सराहना करता है। हम विशिष्ट उद्योगों की चिंताओं को दूर करने के लिए कार्यसमूहों की स्थापना की भी सराहना करते हैं। इस पत्र में कहा गया है,जीएसटी के मोर्चे पर महत्वपूर्ण काम किया गया। हालांकि अभी भी कई मुद्दे हैं,जिन्हें जीएसटी लागू करने से पहले सुलझाना जरूरी है।

एसोचैम ने जीएसटीएन (जीएसटी नेटवर्क) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि एक जुलाई तक नेटवर्क पूरी तरह से काम नहीं भी कर सकता है। पत्र में कहा गया है,यह देखा गया है कि जीएसटीएन के एक माह के बीटा परीक्षण के दौरान इसने ठीक से काम नहीं किया। इससे रिटर्न फॉर्मेट को पूरी तरह से बदलना पडा जिससे आईटी सॉफ्टवेयर में काफी बडे बदलाव करने पडे। इसके बाद जीएसटीएन के सीईओ ने भी कहा है कि जुलाई के अंत तक ही सॉफ्टवेयर पूरी तरह से तैयार हो पाएगा। (आईएएनएस)

[@ दुनिया की सबसे महंगी कार है फेरारी, दाम 47.5 करोड़ रूपए]


[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]