विमान ईधन हुआ सस्ता, LPG महंगी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2017 | 

नई दिल्ली। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हाल में हुई कमी के कारण विमान
ईधन में पांच प्रतिशत की कटौती की गई है। सब्सिडी वाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम 5.57 रपये प्रति सिलेंडर बढाए गए हैं। इसी तरह बिना सब्सिडीवाली रसोई गैस के दाम में भी 14.50 रपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
इसके पहले दो महीनों से विमान
ईधन की कीमतें बढ रही थीं।
सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईधन की कीमतों में
2,811.38 रूपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के
बाद शनिवार से विमान ईधन की कीमत 51,428 रूपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
विमान ईधन की कीमतों में सकारात्मक या नकारात्मक बदलाव हर महीने पहली तारीख
को किया जाता है।
मार्च में विमान ईधन की दरों में 214 रूपये प्रति किलोलीटर की मामूली
वृद्धि की गई थी, और उसके बाद दिल्ली में विमान ईधन की कीमत 54,293.38
रूपये प्रति किलोलीटर हो गई थी। जबकि फरवरी में कीमतों में 2.9 प्रतिशत की
वृद्धि हुई थी।
तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार से परिवहन ईधन में भी काफी कमी की है।
पेट्रोल की कीमत 3.77 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.91 रूपये प्रति
लीटर कम की गई है।
(आईएएनएस)
[@ क्या आपने देखा है सुपरस्टार कलाकारों के सुपरस्टार भाई-बहन]
[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]
[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]