एक्सिस बैंक ने किया सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की खबरों को खारिज
Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2017 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने उसकी प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की खबरों खारिज किया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शिखा शर्मा के इस्तीफे की खबरें चल रही थी।
एक्सिस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजे स्पष्टीकरण में कहा है कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बैंक की मौजूदा एमडी एवं सीईओ के इस्तीफे की बातें की जा रहीं हैं, कृपया इन झूठी खबरों पर ध्यान ना दें। अटकलबाजी है और इसे निवेशकों और आम जनता को भ्रमित करने की बुरी नीयत से फैलाया जा रहा है।
एक्सिस बैंक तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में भारी गिरावट और उसकी कुछ शाखाओं पर आयकर विभाग के छापों के बाद से काफी दबाव में है। एक्सिस बैंक का कोटक महिन्द्रा बैंक में विलय होने को लेकर भी बातें चल रहीं हैं।
[@ जानें, फिर से क्यों युवा बनना चाहती हैं शर्मिला]
[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]
[@ ये हैं दुनिया के टॉप 7 एक्सपेंसिव लैपटॉप]