जीडीपी का आधारवर्ष 2017-18 होगा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2017 | 

नई दिल्ली। साल 2018 के अंत तक घरेलू खपत और कार्यबल के सर्वेक्षण के नतीजे
आ जाने के बाद सरकार जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का आधार वर्ष 2011-12 से
संशोधित कर 2017-18 करने पर विचार कर रही है।
केंद्रीय सांख्यिकी मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने मंगलवार को एनडीए सरकार की
तीन साल की उपलब्धियों को लेकर हुए एक सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा,
मेरे मंत्रालय ने राष्ट्रीय लेखा आंकडों के आधार वर्ष को संशोधित कर
2017-18 से करने की योजना बनाई है। इस पर प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया
है।
मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत ने कहा,इसमें थोडा समय लगेगा क्योंकि घरेलू
उपभोग के आंकडे, श्रम बल के सर्वेक्षण के आंकडों का इसमें प्रयोग किया
जाएगा। दोनों ही सर्वेक्षणों के आंकडे 2018 में उपलब्ध होंगे। यह आधार वर्ष
में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है।
(आईएएनएस)
[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]
[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]
[@ महाभारत काल से अस्तित्व में आया पनकी मंदिर, देखें तस्वीरें]