businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'बजट के रन अप महीने में तेजी का रुझान'

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 budget trend in the run up month of the budget 538891नई दिल्ली | पिछले रुझानों से पता चला है कि पिछले 10 बजटों में से अंतिम छह में बजट पेश करने से पहले महीने के दौरान तेजी के रुझान थे। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में बजट के एक महीने की दौड़ में बीएसई सेंसेक्स में 7.5 प्रतिशत की तेजी से सुधार हुआ।

2013 में बेंचमार्क 6.2 फीसदी गिरा था, जबकि 2012 में इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी।

2020 में भी इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी। 2014 में, बेंचमार्क 0.8 प्रतिशत और 2015 में 0.7 प्रतिशत नीचे था।

हालांकि, बीएसई सेंसेक्स ने 2017 और 2018 के केंद्रीय बजट से पहले के महीने में अच्छा प्रदर्शन किया, आंकड़ों के अनुसार 5.7 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

इसी तरह, बेंचमार्क 2021 में 1.5 प्रतिशत और 2019 में 0.6 प्रतिशत बढ़ा।

2023-24 के केंद्रीय बजट में कुछ ही दिन दूर हैं, ऐसी संभावना है कि यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों के कारण बीएसई बेंचमार्क में अस्थिरता हो सकती है।

साथ ही चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भू-राजनीतिक स्थिति अभी भी अस्थिर है, बजट की दौड़ में बाजार तेजी के रुझान दिखा सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि 2022 में बीएसई बेंचमार्क 4.4 फीसदी चढ़ा था।

इस परिदृश्य में यह देखने की जरूरत है कि इस महीने के दौरान समग्र रुझान कैसा रहता है।(आईएएनएस)

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]