ट्रंप के बयान से कनाडा का शेयर बाजार लुढक़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2017 | 

ओटावा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी ऑटोमोटिव कंपनियों पर कर लगाने के बयान के बाद कनाडा के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज-पुअर/टीएसएक्स कम्पोजिट सूचकांक सोमवार को 17.99 फीसदी अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,479.29 अंकों पर बंद हुआ।
ट्रंप ने सोमवार को जर्मनी के एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अमेरिका में आयातित वाहनों पर 35 फीसदी कर लगाएंगे।
टीएसएक्स कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी समूह में सर्वाधिक 0.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कनाडा की दो प्रमुख वाहन कंपनी मैग्ना इंटरनेशनल इंक के शेयरों में 3.13 फीसदी और लिनामर कॉर्पोरेशन में 56.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।(आईएएनएस)
[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]
[@ दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहतरीन फिर क्यों सुल्तान से पिछडी दंगल, जानिये]
[@ अभिनेत्री ने कुत्ते के साथ ली ऐसी सेल्फी की....]