businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन बिक्री के विरोध में आज देशभर में दवा की दुकानें बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 chemists to down shutters across india to protest e platform plan today 220314नई दिल्ली। देशभर में आज सभी दवा दुकानें बंद रहेगी, जिसके चलते मरीज-परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। देश के लगभग 9 लाख केमिस्ट दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ हडताल कर रहे है।

इसी क्रम में दिल्ली में आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट आज जंतर-मंतर पर धरना भी देगा। केमिस्टों का मानना है कि ये सब रिटेल कारोबार को खत्म करने की कोशिश है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पब्लिक हेल्थ के लिए भी गंभीर खतरा है।

बता दें, दवा विक्रेता सरकार की ई-फार्मेसी पॉलिसी का भी विरोध कर रहे हैं। ऑनलाइन कारोगार के खिलाफ यह दलील भी दी जाती है कि जब देश में कानून ही नहीं है, तो कैसे दवाएं इंटरनेट पर बेची जा रही हैं। ये दलील भी है कि ऑनलाइन सेल से गलत दवा की बिक्री भी हो सकती है। दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी लेना आसान हो गया है। ऑनलाइन कारोबार में दवा की असली-नकली की पहचान मुश्किल होती है।

दवा दुकानदारों का ये भी कहना है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर बढाने का दबाव डाल रही है। लेकिन दवाओं पर मिलने वाले मार्जिन को कम करने से उन्हें घाटा हो रहा है। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि उसने इन तमाम मांगों और परेशानियों को सरकार के सामने कई बार रखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

दवा दुकानदारों का ये भी कहना है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर बढाने का दबाव डाल रही है। लेकिन दवाओं पर मिलने वाले मार्जिन को कम करने से उन्हें घाटा हो रहा है। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि उसने इन तमाम मांगों और परेशानियों को सरकार के सामने कई बार रखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]