businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के युआन में कमजोरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 chinese yuan weakens 121844बीजिंग। चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 176 आधार अंकों की कमजोरी देखी गई। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, यह 176 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.8291 पर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

Headlines