businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मामूली बढ़त के साथ बंद हुए बाजार (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 closed market with slight margin (weekly review) 183160नई दिल्ली। शेयर बाजार पिछले सप्ताह मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, क्योंकि विधानसभा चुनाव के नतीजों के इंतजार में निवेशकों ने सावधानी बरती। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे शनिवार को सामने आए, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को, जबकि पंजाब में कांग्रेस को बहुमत मिला है। वहीं, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस आगे है।

पिछले हफ्ते निवेशकों की नजर अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज में बढ़ोतरी की संभावना पर रही। अगले हफ्ते फेड रिजर्व अपनी मौद्रिक नीति जारी करेगा। साथ ही भूराजनीतिक तनावों को लेकर भी निवेशक आशंकित रहे। उत्तर कोरिया ने इस हफ्ते जापान की समुद्री सीमा में चार मिसाइलें छोड़ी। चीन में फरवरी में दुर्लभ व्यापार घाटा देखने को मिला। इसके कारण वैश्विक स्तर पर निवेशक चिंतित हुए। सेंसेक्स इस सप्ताह 29,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहा।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 113.78 अंकों या 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,946.23 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 37 अंकों या 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,934.55 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 43.45 अंकों या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 13.365.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 15.21 अंको या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 13,604.96 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह कारोबार की शुरुआत सकारात्मक ढंग से हुई। सोमवार को सेंसेक्स 215.74 अंकों या 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29,048.19 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 48.63 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 28,999.56 अंको पर बंद हुआ। बुधवार को भी सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और यह 97.62 अंकों या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 28,901.94 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 27.19 अंको या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 28,929.13 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में थोड़ी तेजी आई और यह 17.10 अंको या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 28,946.23 पर बंद हुआ।  इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और बाकी में गिरावट रही।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही। उनमें प्रमुख रहे- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.60 फीसदी), एचडीएफसी (1.72 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.54 फीसदी), भारती एयरटेल (2.59 फीसदी), टीसीएस (1.98 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.92 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.82 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.26 फीसदी) और मारुति सुजुकी (1.02 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (1.92 फीसदी), विप्रो (1.02 फीसदी), इंफोसिस (1.07 फीसदी), टाटा स्टील (5.49 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (5.30 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)

[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से]


Headlines