शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 143.44 अंकों की मजबूती के साथ 28,433.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,807.55 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.3 अंकों की बढ़त के साथ 28349.22 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,795.55 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]
[@ घर बैठे करे अपनी समस्याओं का समाधान : लेडी एस्ट्रॉलोजर जानकी देवी]
[@ प्यार का ऐलान कर उदास है क्रिस्टन, जानिए क्यों!]