businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत 47 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 crude oil price of 47 dollars per barrel 224383नई दिल्ली)। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 47 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को दर्ज कीमत 48.11 डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को घटकर 3024.74 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि बुधवार को यह 3101.10  रुपये प्रति बैरल थी। रुपया गुरुवार को मजबूत होकर 64.36 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 64.45 रुपये प्रति डॉलर था।



[@ क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!]


[@ जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा]


[@ पति की नजरों से गिर जाती है ऎसी महिलाएं]