डॉव जोंस की ऐतिहासिक छलांग, पहली बार 21,000 के पार
Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2017 | 

न्यूयॉर्क। अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज (डीजेआईए) 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।
यह तेजी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के मद्देनजर बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, डाव जेंस 303.31 अंकों की मजबूती के साथ 21.115.55 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 सूचकांक 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2.395,96 पर और नैस्डैक 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 5.904,03 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)
[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]
[@ इनसे मिलिये... इन्होंने ट्रेन में चुराया होगा आपका माल]
[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]