businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 fall in us dollar 229084न्यूयॉर्क। अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई।देश के मौजूदा घरों की बिक्री आंकड़ों में गिरावट की वजह से डॉलर टूट गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग पर बुधवार को यूरो में पिछले कारोबारी सत्र के 1.1130 डॉलर के मुकाबले 1.1164 डॉलर की मजबूती रही। ब्रिटिश पाउंड भी 1.2630 डॉलर के मुकाबले 1.2669 डॉलर तक चढ़ गया।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7582 डॉलर के मुकाबले 0.7558 डॉलर तक चढ़ गया।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स के मुताबिक, देश के मौजूदा घरों की कुल बिक्री मई में 56.2 लाख रही है, जबकि अप्रैल में कुल 55.6 लाख घर ही बिके थे।
(आईएएनएस)

[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]


[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]