businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यापक आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 fixed macroeconomic data will move the market 196279मुंबई। अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (14 अप्रैल) को डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे, इसलिए कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन गुरुवार होगा। इसी सप्ताह कई कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस की चौथी तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी होंगे। फरवरी के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी देखी गई थी और यह 2.7 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर 2016 में इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट आई थी।

सरकार बुधवार को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई)पर आधारित  के मार्च के  मुद्रास्फिति के आंकड़े जारी करेगी। फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर मुद्रास्फीति सूचकांक बढक़र 3.65 फीसदी रही, जबकि जनवरी में यह 3.17 फीसदी थी।

सरकार शुक्रवार को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी। फरवरी में यह सालाना आधार पर बढक़र 6.55 फीसदी थी, वहीं जनवरी में यह 5.25 फीसदी थी और साल 2016 के फरवरी में यह (-)0.85 फीसदी थी।

वैश्विक मोर्चे पर चीन मार्च के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े बुधवार को जारी करेगा। अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) के मार्च के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे। अमेरिकी प्रमुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के मार्च के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। अमेरिकी प्रमुख खुदरा बिक्री के मार्च के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे।
(आईएएनएस)

[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]


[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]


[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


Headlines