सोना,रुपया और शेयर मार्केट पर नोटबंदी का असर,पूरे हफ्ते रही गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में नोटबंदी का आदेश दिया और उसके बाद से
लगातार शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा गया है। इसके अलावा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता जा
रहा है।
वहीं, वैश्विक संकेतों के चलते सोने का भाव में भी कुछ
गिरावट आई है।इस हफ्ते सोमवार को बाजार बंद रहा। हफ्ते के कुल चार कारोबारी
दिन रहे। मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26,809
के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
कमजोर वैश्विक रूख के चलते सोना
वायदा भाव 160 रुपये गिरकर 28,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इंटरनेशनल
मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी पूरे हफ्ते जारी रही।
डॉलर के मुकाबले रुपया आखिरी कारोबारी दिन 32 पैसे टूटकर 68.12 के स्तर पर
बंद हुआ है।
इस कमजोरी के बाद रुपया करीब 9 महीनों के निचले स्तरों
पर पहुंच गया है। मुद्रा बाजार के जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते जारी
गिरावट से संभावना बढ़ गई है कि रुपया जल्द डॉलर के मुकाबले 70 के स्तर को
पार कर जाएगा ।