इंफोसिस करेगी खराब प्रदर्शन करने वाले कई इंजीनियरों की छंटनी
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2017 | 
बेंगलुरू। प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने खराब प्रदर्शन करने वाले कई इंजीनियरों की छुट्टी करने वाली है। इससे महज एक हफ्ते पहले ही कंपनी ने दो मई को अमेरिका में 10,000 अमेरिकी कर्मियों को भर्ती करने की घोषणा की थी। यह जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, लगातार प्रदर्शन को लेकर असंतोषजनक फीडबैक मिलने के बाद ही ऐसे मामलों में कर्मियों को कंपनी से हटाने का फैसला किया गया है। कंपनी साल में दो बार अपने कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करती है। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, व्यापारिक लक्ष्यों व अन्य रणनीतिक प्राथमिकताओं के आधार पर कर्मियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है।
हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनकी संख्या सैकड़ों में हो सकती है, जिसमें मध्यम स्तर से लेकर वरिष्ठ स्तर तक के कर्मी शामिल होंगे। इससे पहले इंफोसिस की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां विप्रो, टीसीएस और कॉगनिजेंट भी अपने यहां कर्मियों की छंटनी कर चुकी हैं।
(IANS)
[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]
[@ 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे]
[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]