businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की दिसंबर की बिक्री में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 maruti suzuki may drop on fall in sales in december 150392नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता मारुति सुजुकी की दिसंबर, 2016 में बिक्री में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने रविवार को एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी। मारुति सुजुकी के अनुसार, दिसंबर में कंपनी ने 117,908 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर, 2015 में कंपनी ने 119,149 वाहनों की बिक्री की थी।

दिसंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री में 4.4 फीसदी की गिरावट हुई। दिसंबर, 2016 में मारुति ने घरेलू बाजार में 106,414 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर, 2015 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 111,333 वाहन बेचे थे।

दूसरी ओर दिसंबर में मारुति ने निर्यात में 47.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। मारुति ने दिसंबर, 2016 में 11,494  वाहन निर्यात किए, जबकि दिसंबर, 2015 में कंपनी ने 7,816 वाहन निर्यात किए थे।
(आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ अमीषा पटेल, बाथरूम और कैमरा....]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]


Headlines