businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 mixed response in stock marketssensex gains 30 points 215237मुंबई | देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.13 अंकों की तेजी के साथ 30,464.92 पर और निफ्टी 1.55 अंक की गिरावट के साथ 9,427.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंकेक्स सुबह 104.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,539.65 पर खुला और 30.13 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 30,464.92 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,712.35 के ऊपरी और 30,338.52 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,644.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 134.49 अंकों की गिरावट के साथ 15,227.07 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.45 अंकों की तेजी के साथ 9,469.90 पर खुला और 1.55 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9,427.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,505.75 के ऊपरी और 9,390.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 5 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.86 फीसदी), बैंकिंग (0.39 फीसदी), दूरसंचार (0.28), बिजली (0.18 फीसदी) और रियल्टी (0.10 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में फीसदी प्रमुख रहे। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.04 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.94 फीसदी), तेल एवं गैस (0.80 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) और ऊर्जा (0.65 फीसदी) प्रमुख रहे।(आईएएनएस)

[@ इन तस्वीरों को देखकर आप कह उठेंगे OMG!]


[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]


[@ धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा]