businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से गिरा बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 negative global cues market fell 104620मुंबई । पिछले सप्ताह में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। इसका प्रमुख कारण नकारात्मक वैश्विक संकेत रहे। शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स 387.54 अंकों या 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 27,673.60 अंकों पर और निफ्टी 114.20 अंकों या 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 8,583 पर बंद हुए। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 123 अंकों या 0.91 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 13,419 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक में 45.64 अंकों या 0.35 फीसदी गिरावट आई और यह 13,176.76 पर बंद हुआ।

सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को बाजार में थोड़ी तेजी देखी गई और सेंसेक्स 21.20 अंकों या 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,082.34 पर बंद हुआ। वहीं, मंगलवार को दशहरा और बुधवार को मुर्हरम के कारण बाजार बंद रहे।

गुरुवार को बाजार में तेज गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 439.23 अंकों या 1.56 फीसदी गिरावट के साथ 27,643.11 पर बंद हुआ। शुक्रवार को थोड़ी तेजी आई और सेंसेक्स 30.49 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 27,673 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी (3.31 फीसदी), सिप्ला (2.96 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.88 फीसदी), इंफोसिस (1.46 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.21 फीसदी), आईटीसी (0.27 फीसदी), गेल (3.09 फीसदी) रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडाणी पोट्र्स (4.72 फीसदी), भारती एयरटेल (4.47 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.86 फीसदी), टीसीएस (0.1 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (4.14 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.46 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.38 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.29 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.49 फीसदी), मङ्क्षहद्रा एंड महिंद्रा (1.22 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.81 फीसदी), एचडीएफसी (6.15 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.82 फीसदी) रहे।

आर्थिक मोर्चे पर भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकडों में अगस्त में 0.7 फीसदी की गिरावट रही। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 13 महीनों के बाद सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली और यह सितंबर में 4.31 फीसदी रही। वहीं, थोक मूल्य सूचकांक सितंबर में 3.57 फीसदी रहा जबकि अगस्त में यह 3.74 फीसदी था। (आईएएनएस)

Headlines