निफ्टी 9300 पार,सेंसेक्स 287 अंक चढा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2017 | 

नई दिल्ली। मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार के दौरान
पहली बार 9,300 अंक के स्तर को पार किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के
इंडेक्स निफ्टी में कारोबार का अंत 9306 के स्तर पर हुआ जबकि सेंसेक्स 287
अंक तेजी के साथ बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य बडी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से
मंगलवार को निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा सकारात्मक एशियाई
संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की बेहतर शुरूआत से भी यहां धारणा मजबूत
हुई।।
मंगलवार को कारोबार के दौरान निफ्टी 82.45 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढत के साथ
9,300.40 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे पहले 5 अप्रैल को निफ्टी
9,273.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 271.12
अंक या 0.91 प्रतिशत की बढत के साथ 29,926.96 अंक पर चल रहा था।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 154.85 अंकों की तेजी के साथ 14,780.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
88.63 अंकों की तेजी के साथ 15,379.89 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.10
अंकों की तेजी के साथ 9,273.05 पर खुला और 88.65 अंकों या 0.96 फीसदी की
बढ़त के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने
9,309.20 के ऊपरी और 9,250.35 निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19
सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.62 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं
(1.67 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी), तेल एवं गैस (1.23 फीसदी) और ऊर्जा
(1.20 फीसदी)में सर्वाधिक तेजी रही।
[@ जाने, दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ]
[@ जानिए कैसे बढाएं याददाश्त ]
[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]