businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर:सेंसेक्स 30582, निफ्टी 9500 के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty hits 9500 for first time sensex firmly above 30500 213721मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.48 अंकों की तेजी के साथ 30,582.60 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की तेजी के साथ 9,512.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.36 अंकों की तेजी के साथ 30391.48 पर खुला और 260.48 अंकों या 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 30,582.60 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30591.55 के ऊपरी और 30363.37 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.89 फीसदी), टीसीएस (2.66 फीसदी), आईटीसी (2.20 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (2.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी (0.96 फीसदी), कोल इंडिया (0.88 फीसदी ), गेल (0.66 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.65 फीसदी) और सिप्ला (0.33 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 39.92 अंकों की तेजी के साथ 15080.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 59.22 अंकों की तेजी के साथ 15709.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 9,461.00 पर खुला और 66.85 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 9,512.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,517.20 के ऊपरी और 9,456.35 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। दूरसंचार (2.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), वाहन (1.07 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी) और रियल्टी (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर धातु (0.57 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,414 शेयरों में तेजी और 1,367 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पहली बार 9,500 के पार...
इससे पहले की खबर के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 51 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में पहली बार 9,500 के आंकड़े को पार कर गया। करीब अपराह्न् दो बजे एनएसई का निफ्टी 58.10 अंकों या 0.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,503.50 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक संकेतों, सकारात्मक घरेलू आर्थिक आंकड़ों और मॉनसून के सामान्य होने के अनुमान के कारण बाजार में तेजी आई है। वहीं, बीएसई के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30,000 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है।

अपराह्न् 2.10 बजे सेंसेक्स 30,545.01 पर था, जो पिछले दिन की तुलना में 222.89 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी है। सोमवार को सेंसेक्स 30,322.12 अंकों पर बंद हुआ था। दोनों ही सूचकांकों ने इंट्रा डे कारोबार में भी नई ऊंचाइयों को छुआ है। निफ्टी का इंट्राडे कारोबार 9,507.10 पर और सेंसेक्स 30,561.96 अंकों पर रहा।

[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]


[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]


[@ यह खास आलू खाओ और रहो जवान]