ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार 2021 तक 1 अरब डॉलर होगा
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2017 | 
मुंबई। देश में ऑनलाइन उद्योग अभी ज्यादा विकसित नहीं है, लेकिन इसके बावजूद साल 2021 तक इसके वर्तमान के 36 करोड़ डॉलर से बढक़र 1 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो कि 20 फीसदी वृद्धि दर है। इस दौरान ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या बढक़र 31 करोड़ हो जाएगी। केपीएमजी की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
ऑनलाइन गेमिग इन इंडिया : 2021 शीर्षक रिपोर्ट में बताया कि भारतीय लोगों द्वारा ऑनलाइन गेम सर्च करने में 117 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जो गेम डेवलपरों के लिए विशाल क्षमता की पेशकश करता है। यह रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म आईएमआरबी ने 16 भौगोलिक क्षेत्रों के 3,000 प्रतिभागियों का साक्षात्कार करने के बाद तैयार किया है।
इस रिपोर्ट में भारत में ऑनलाइन गेमिग उद्योग की वृद्धि दर, चुनौतियों और विकास का अवसरों का विस्तृत अवलोकन किया गया है। इस रिपोर्ट में जनसांख्यिकीय और उनके गेमिंग वरीयता, उनके उपयोग और खर्च के पैटर्न के संदर्भ में उपभोक्ता अंतर्दृष्टि को भी उजागर किया गया है।
(IANS)
[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]
[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]
[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]