businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रधानमंत्री मोदी ने नामरूप में यूरिया प्लांट का किया भूमिपूजन तो लोगों ने इसे असम के लिए सबसे बड़ा तोहफा बताया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 prime minister modi lays foundation stone for urea plant in namrup people call it the biggest gift for assam 777786नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के नए यूरिया प्लांट का भूमि पूजन किया। कई राजनीतिक नेताओं और आम लोगों ने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की और इसे राज्य और नॉर्थ-ईस्ट के लिए एक लंबे समय से देखा जा रहा सपना सच होने जैसा बताया। 
युवा नेता पराग दत्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए इस विकास परियोजना की तारीफ की और इससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचने की बात कही।
उन्होंने बताया, "यह हमारे लिए गर्व का पल है, क्योंकि एक लंबे समय से देखा जा रहा सपना आखिरकार सच हो रहा है। यह पहल खासकर असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को महत्वपूर्ण फायदे पहुंचाएगी। इस प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलेगा।"
असम के मंत्री प्रशांत फुकन ने इस प्रोजेक्ट को राज्य के लिए एक बड़ा मील का पत्थर बताया।
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, जिसे 11,000 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "यह असम के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। यूरिया प्लांट राज्य के औद्योगिक आधार को मजबूत करेगा और फर्टिलाइजर की उपलब्धता में सुधार करके किसानों की मदद करेगा।"
भाजपा विधायक तरंग गोगोई ने भी भूमि पूजन का स्वागत किया और कहा कि यह कदम असम के विकास पर केंद्र सरकार के फोकस को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि नामरूप में फर्टिलाइजर उत्पादन को फिर से शुरू करना और मजबूत करना लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी और अब यह विकास और रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।
गोगोई ने कहा, "नामरूप में फर्टिलाइजर उत्पादन को फिर से शुरू करना और मजबूत करना लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, और अब यह विकास और रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।"
विधायक पुनाकान बरुआ ने कहा, "यह जनता की मांग थी। जब हम असम में थे तो यह मांग उठाई थी।"
स्थानीय निवासियों और आम लोगों ने इस घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि यह प्रोजेक्ट युवाओं के लिए नौकरियां पैदा करेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, और ऊपरी असम में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति देगा।
कई लोगों ने कहा कि यूरिया प्लांट न केवल असम बल्कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
--आईएएनएस
 

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]