businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल का मुनाफा 85% बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 profit of indian oil increase by 85 percent 218225नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 85 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है जोकि 3,712 करोड रूपये रही। कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी और बताया कि परिचालन और रिफाइनरी मार्जिन में बढोतरी से कंपनी का मुनाफा बढा है। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,006 करोड रूपये था।

आईओसी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 1.24 करो़ड रूपये रही, जोकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में 24 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा,हालांकि समीक्षाधीन अवधि में उसके मुनाफे में इसकी पिछली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी की गिरावट रही, जोकि उस वक्त 3,995 करोड रूपये थी।

प्रति शेयर एक रूपये का लाभांश...

कंपनी के निदेशकों के बोर्ड ने गुरूवार को प्रति शेयर एक रूपये का लाभांश जारी करने का फैसला किया है। यह इसी साल अंतरिम लाभांश के तौर पर भुगतान किए गए प्रति शेयर 18 रूपये के अतिरिक्त है। इस प्रकार वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी प्रति शेयर 19 रूपये लाभांश का भुगतान कर रही है। (आईएएनएस)

[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]


[@ घर में रखें यह विशेष शंख, खिंची चली आएंगी लक्ष्मी जी ]


[@ बालों को देखकर जानें किसी भी लडकी का स्वभाव]