businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीपीएफ, छोटी बचत पर ब्याज दर में कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reduction in interest rate on ppf small savings 232139नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की की कटौती की है। भविष्य निधि (पीएफ) की दर कम नहीं की गई है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पीपीएफ व एनएससी पर अब 7.8 फीसदी की ब्याज दर होगी, जबकि केवीपी की ब्याज दर 7.5 फीसदी से कम की गई है।

इससे पहले पीपीएफ, एनएससी और केवीपी पर क्रमश: 7.9, 7.9 व 7.6 फीसदी ब्याज दर थी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना व सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले 8.4 फीसदी ब्याज दर थी।

छोटी बचत पर ब्याज दरों को तिमाही संशोधित की गई है। इससे पहले संशोधन मार्च में हुआ था, जब सभी योजनाओं की दर में 10 आधार अंकों की कमी की गई थी।



[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]


[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]


[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]