businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रिलायंस ने पेश की नई एनर्जी ड्रिंक रसकिक ग्लूको एनर्जी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance launches new energy drink raskik gluco energy for indian consumers 694816बेंगलुरु। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने सोमवार को रसकिक ग्लूको एनर्जी के लॉन्च की घोषणा की। यह भारतीयों के लिए डिज़ाइन किया गया एक ऊर्जा बढ़ाने वाला और रिहाइड्रेटिंग पेय है। शरीर के प्राथमिक फ्यूल के रूप में ग्लूकोज के साथ, रसकिक ग्लूको एनर्जी तुरंत ऊर्जा वृद्धि प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति सक्रिय और तरोताज़ा रहता है। 
इलेक्ट्रोलाइट्स, ग्लूकोज और असली नींबू के रस से भरपूर यह ताज़ा पेय 10 रुपए प्रति सिंगल-सर्व की उचित कीमत पर उपलब्ध है। रसकिक में मैंगो, एप्पल, मिक्स फ्रूट, कोकोनट वॉटर और निम्बू पानी वैरिएंट है। रसकिक ग्लूको एनर्जी जल्द ही 750 मिली के घरेलू उपभोग पैक में भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी केतन मोदी ने कहा, एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं में गहराई से समझते हैं और अपने ब्रांडों के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं को नई विरासत दे रहे हैं। रसकिक ग्लूको एनर्जी मात्र पेय नहीं है। यह हाइड्रेशन से कहीं अधिक है।- खास खबर नेटवर्क

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]