businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार कंपनियों की आय 10.5 प्रतिशत घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 revenues of telecom companies declined by 105 percent in quarter ending december 196518नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवाओं मसलन मोबाइल टेलीफोनी तथा डेटा आमदनी पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 10.5 प्रतिशत घटकर 37,284 करोड रपये रह गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने यह जानकारी दी है। इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई सितंबर-2016 में कंपनियों की इन्हीं सेवाओं से कुल आय 41,681 करोड रपये रही थी।

दूरसंचार क्षेत्र में इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में कुल मिलाकर दूरसंचार सेवाओं की बिक्री से 44,754 करोड रपये का समायोजित सकल राजस्व प्राप्त किया गया। मौजूदा दूरसंचार आपरेटरों ने नई कंपनी रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं की पेशकश को उनकी तिमाही आय में गिरावट के लिये दोषी ठहराया है।

रिलायंस जियो ने पिछले साल जुलाई से ही परीक्षण की शुरआत करते हुये अपनी निशुल्क 4जी सेवायें शुरू कर दी थी। परीक्षण के दौरान ही उसके 15 लाख ग्राहक बन गये। पांच सितंबर से कंपनी ने वाणिज्यिक तौर पर अपनी सेवाओं की शुरआत की और मात्र 170 दिन में ही उसके ग्राहकों का आंकडा 10 करोड तक पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस जियो ने निशुल्क 4जी सेवायें दी जबकि अन्य दूरसंचार कंपनियां इसके साथ प्रतिस्पर्धा से जूझती रहीं।

दूरसंचार कंपनियों को इस दौरान अपने समायोजित सकल राजस्व के आधार पर सरकारी लाइसेंस फीस और अन्य शुल्क भी चुकाने पडे। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में लाइसेंस फीस घटकर 3,698 करोड रूपये रह गई जो कि जुलाई सितंबर तिमाही में 4,091 करोड रूपये थी।

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ इस रेस्त्रां में इंसान नहीं,भूत परोसते हैं खाना]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


Headlines