डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और कमजोर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2016 | 

मुंबई। ताजा जानकारी के मुताबिक गुरूवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 68.86 के स्तर पर आ गया। 39 महीने में ये रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसके पीछे मुख्य वजह विदेशी फंडों की लगातार निकासी है। इससे पहले 28 अगस्त 2013 को यह 68.80 के स्तर पर बंद हुई थी। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 145.97 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 25905.84 अंक पर खुला है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी कोषों की सतत निकासी और अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना से घरेलू मुद्रा को नुकसान पहुंचा है।