businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ और कमजोर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupees weak against us dollar 128281मुंबई। ताजा जानकारी के  मुताबिक गुरूवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 68.86 के स्तर पर आ गया। 39 महीने में ये रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। इसके पीछे मुख्य वजह विदेशी फंडों की लगातार निकासी है। इससे पहले 28 अगस्त 2013 को यह 68.80 के स्तर पर बंद हुई थी। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 145.97 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 25905.84 अंक पर खुला है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी कोषों की सतत निकासी और अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना से घरेलू मुद्रा को नुकसान पहुंचा है।

Headlines