businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में खुले

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex and nifty open at red point in early trading 195301मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 103.20 अंकों की गिरावट के साथ 29,824.14 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.70 अंकों की कमजोरी के साथ 9,228.40 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.63 अंकों की गिरावट के साथ 29,850.71 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.25 अंकों की कमजोरी के साथ 9,223.70 पर खुला।

[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]


Headlines