businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर,136 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex at record highgains 136 points 221571मुंबई। भारत के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.70 अंकों की तेजी के साथ 31,273.29 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 37.40 अंकों की तेजी के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 67.78 अंकों की बढत के साथ 31,205.37 पर खुला और 135.70 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 31,273.29 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,332.56 के ऊपरी और 31,190.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 105.29 अंकों की तेजी के साथ 14,801.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.93 अंकों की तेजी के साथ 15,311.17 पर बंद हुआ।

निफ्टी 41.05 अंकों की तेजी के साथ 9,657.15 पर खुला और 37.40 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,673.50 के ऊपरी और 9,637.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। रियल्टी (1.22 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.12 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.10 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी) और बिजली (0.73) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेल एवं गैस (0.41 फीसदी), धातु (0.23 फीसदी), ऊर्जा (0.23 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.05 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)

[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]


[@ Girlfriend बनाने के कारगर Tips...]


[@ लाल किताब : इन उपायों के बाद "बुरे दिन" बदलने लगेंगे "अच्छे दिनों" में]