शेयर बाजार मिले-जुले रूख के साथ बंद
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रूख रहा। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 31,056.40 पर और निफ्टी
10.00 अंकों की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 84.74 अंकों की तेजी के साथ 31,160.47 पर खुला और 19.33
अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 31,056.40 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 31,182.73 के ऊपरी और 31,017.18 के निचले स्तर को
छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक
25.56 अंकों की तेजी के साथ 14,807.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.35 अंकों
की तेजी के साथ 15667.24 पर बंद हुआ।
निफ्टी 17.40 अंकों की तेजी के साथ 9,595.45 पर खुला और 10.00 अंकों या
0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 9,615.85 के ऊपरी और 9,565.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं
(0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.50 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी),
आधारभूत सामग्री (0.46 फीसदी) और औद्योगिक (0.38 फीसदी) तेजी वाले शेयरों
में प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.52 फीसदी), सूचना
प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), पूंजीगत सामग्री
(0.14 फीसदी) और धातु (0.11 फीसदी) रहे।
(आईएएनएस)
[@ दिन में खेलती चौपड़ और रात में करती दानवों का संहार....]
[@ इन पुत्रों के नाम याद करने भर से, लक्ष्मी दौडी चली आएंगी]
[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]