businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली बार सेंसेक्स 30000 के स्तर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex crosses 30000 mark 204698नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों पर विदेशी बाजारों का दबदबा देखा गया। जहां सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 30000 का स्तर पार किया और दिनभर इस स्तर के पार ही रहा वहीं निफ्टी ने भी ऎतिहासिक ऊंचाई छुई। कारोबार बंद भी 30 हजार के स्तर के पार हुआ।

सेंसेक्स में 190 अंकों की बढत रही जबकि निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 9351 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.63 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

बता दें,सुबह शेयर बाजारों ने ऊंचाई का नया शिखर छुआ। सेंसेक्स 30,071 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 9,350 के इर्द-गिर्द खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। वहीं रूपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती पर खुला।

दरअसल इसके पीछे जो कारण रहे उनमें विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों की लिवाली रही। निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को टैक्स संबंधी सुधारों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है।

[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ तो रिलीज से पहले ये नाम थे इन Superhit फिल्मो के]


[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]