businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 266 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 266 points 248674मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की तेजी के साथ 31,609.93 पर खुला और 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,641.81 के ऊपरी स्तर और 31,220.53 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.03 अंकों की गिरावट के साथ 14,987.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 158.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,459.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,864.25 पर खुला और 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,884.35 के ऊपरी और 9,740.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (1.57 फीसदी) और बिजली (1.53 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)

[@ 15 दिनों में कर्ज दूर करने के 5 चमत्‍कारिक वास्तु उपाय ]


[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]


[@ इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10]