शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे 125.01 अंकों की गिरावट के साथ 31,137.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.70 अंकों की कमजोरी के साथ 9,629.55 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.63 अंकों की गिरावट के साथ 31225.43 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की कमजोरी के साथ 9,646.70 पर खुला।
आईएएनएस
[@ चैंपियंस ट्रॉफी : 8 देशों में टक्कर, 7 बार हो चुका आयोजन, 6 ने जीता खिताब]
[@ अगर वजन घटाने की ठानी है,तो इसे जरूर पढें]
[@ 43की महिला,दिल आया19के लडके पर,अंजाम भयानक]