शेयर बाजार में मजबूती,सेंसेक्स167 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 167.48 अंकों की मजबूती के साथ 28,468.75 पर और निफ्टी
43.70 अंकों की बढ़त के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों
की मजबूती के साथ 28,670.43 पर खुला और 167.48 अंकों या 0.59 फीसदी की
तेजी के साथ 28,468.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने
28,726.26 के ऊपरी और के 28,410.91 निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (4.03 फीसदी),
एचडीएफसी बैंक (3.75 फीसदी), सिप्ला (1.58 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53
फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टीसीएस (1.58 फीसदी), हीरो
मोटोकॉर्प (1.29 फीसदी), इन्फोसिस (1.21 फीसदी), विप्रो (1.02 फीसदी) और
एशियन पेंट्स (0.91 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 पर खुला और 43.70 अंकों
या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,896.45 के ऊपरी और 8,804.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 70.30
अंकों की तेजी के साथ 13,422.89 पर और स्मॉलकैप 53.69 अंकों की तेजी के साथ
13,467.64 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.64
फीसदी), तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), वित्त (1.24 फीसदी), बैंकिंग (1.21
फीसदी) और ऊर्जा (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।
बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी),
धातु (0.68 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता वैकल्पिक वस्तु एवं
सेवाएं (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,425 शेयरों में तेजी और
1,392 में गिरावट रही, जबकि 201 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ ये है इंडिया के सबसे रोमांटिक बीच रिसोर्ट]
[@ इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!]
[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]