सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 28.26 अंकों की तेजी के साथ 28,892.97 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी
12.60 अंकों की तेजी के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
62.96 अंकों की बढ़त के साथ 28,927.67 पर खुला और 28.26 अंकों या 0.10
फीसदी की तेजी के साथ 28,892.97 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 29,065.31 के ऊपरी और 28,860.46 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
29.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,956.40 पर खुला और 12.60 अंकों या 0.14 फीसदी
की तेजी के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
8,982.15 अंकों के ऊपरी और 8,927.55 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 25.18 अंकों
की तेजी के साथ 13532.11 पर और स्मॉलकैप 14.75 अंकों की तेजी के साथ
13,587.78 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी
रही। दूरसंचार (1.82 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.70 फीसदी),
प्रौद्योगिकी (1.65 फीसदी), रियल्टी (0.78 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु
(0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों
में प्रमुख रहे - ऊर्जा (0.80 फीसदी), बिजली (0.68 फीसदी), उपभोक्ता
सेवाएं (0.65 फीसदी), तेल और गैस (0.26 फीसदी) और उपभोक्ता गैरअनिवार्य
वस्तु एवं सेवाएं (0.23 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट]
[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]
[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]