सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 100.01 अंकों की तेजी के साथ 28,761.59 पर और निफ्टी 28.65 अंकों
की तेजी के साथ 8,907.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 55.12 अंकों की तेजी के साथ 28,716.70 पर खुला और 100.01
अंकों या 0.35 फीसदी तेजी के साथ 28,761.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,801.00 के ऊपरी और 28,597.33 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 11.55 अंकों की तेजी के साथ 8,890.75 पर खुला और 28.65 अंकों
या 0.32 फीसदी तेजी के साथ 8,907.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,920.80 के ऊपरी और 8,860.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 70.84
अंकों की तेजी के साथ 13,585.33 पर और स्मॉलकैप 62.28 अंकों की तेजी के साथ
13,651.91 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.44
फीसदी), बैंकिंग (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.88 फीसदी), वित्त (0.86 फीसदी) और
तेल व गैस (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के तीन सेक्टरों- दूरसंचार (2.35 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी)
और सूचना प्रौद्योगिकी (0.17 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
(आईएएनएस)
[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]
[@ घडी की सुई आगे करने से जा सकती है जान!]
[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]