शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 106 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 106.05 अंकों की तेजी के साथ 30,570.97 पर और निफ्टी 10.35 अंकों
की तेजी के साथ 9,438.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.96 अंकों की तेजी
के साथ 30,638.88 पर खुला और 106.05 अंक या 0.35 फीसदी की तेजी के साथ
30,570.97 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,712.15 के
ऊपरी और 30,516.87 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में
से 11 में तेजी रही। आईटीसी (6.21 फीसदी), एलटी (1.61 फीसदी), अडानी
पोर्ट्स (1.36 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.23 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलिवर
(1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में
भारतीय स्टेट बैंक (4.46 फीसदी), ल्यूपिन (3.95 फीसदी), गेल (2.48 फीसदी),
बजाज ऑटो (1.98 फीसदी)और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.95 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप
सूचकांक 176.90 अंकों की गिरावट के साथ 14,467.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
172.93 अंकों की गिरावट के साथ 15,054.14 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.35
अंकों की तेजी के साथ 9,480.25 पर खुला और 10.35 अंकों या 0.11 फीसदी की
तेजी के साथ 9,438.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने
9,498.65 के ऊपरी और 9,427.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19
सेक्टरों में से 13 में गिरावट रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (3.09
फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.61 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.50
फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) में
तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं
(1.64 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.43 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.33
फीसदी), रियल्टी (1.29 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.28 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 874 शेयरों में तेजी और
1,853 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]
[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]
[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]