सेंसेक्स 122 अंक चढकर 29531 पर बंद
Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार सुबह मजबूती के साथ खुले और बाजार बंद
होने तक भी इनमें मजबूती का रूख कायम रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.91
अंकों की बढ़त के साथ 29,531.43 पर और निफ्टी 43.00 अंकों की मजबूती के साथ
9,143.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 53.49 अंकों की बढ़त के साथ 29463.01
पर खुला और 121.91 अंकों या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 29,531.43 पर बंद
हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29554.39 के ऊपरी और 29439.42 के
निचले स्तर को छुआ।
जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 27.9 अंकों की बढ़त के साथ 9,128.70 पर खुला और 43.00 अंकों या
0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 9,143.80 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों
में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.29
फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.77 फीसदी) और वित्त
(0.73 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के पांच सेक्टरों - रियल्टी (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं
(0.51 फीसदी), वाहन (0.49 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.05 फीसदी) और तेल एवं
गैस (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का
मिडकैप सूचकांक 18.95 अंकों की बढ़त के साथ 13930.60 पर और स्मॉलकैप 43.35
अंकों की तेजी के साथ 14196.72 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]
[@ मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे]
[@ पीले रंग की फल-सब्जियां खाएं, रोग भगाएं]