businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 164 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 164 points 188060मुंबई। देश के शेयर बाजारों में तीन दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164.48 अंकों की तेजी के साथ 29,332.16 पर और निफ्टी 55.85 अंकों की तेजी के साथ 9,086.30 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.33 अंकों की तेजी के साथ 29,201.01 पर खुला और 164.48 अंकों या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 29,332.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29373.79 के ऊपरी और 29198.08 के निचेल स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.3 अंकों की बढ़त के साथ 9,048.75 पर खुला और 55.85 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 9,086.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,099.05 के ऊपरी और 9,048.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ उपभोक्ता तेज खपत वस्तुएं (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले सेक्टरों में उपयोगी वस्तुएं (1.27 फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी), ऊर्जा (1.21 फीसदी), तेल एवं गैस (1.21 फीसदी) और बिजली (1.20 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 131.95 अंक बढ़कर 13853.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 126.02 अंकों की तेजी के साथ 14027.94 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]


[@ योगी आदित्यनाथ विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरते रहे हैं,पढें उनके 11 बयान]


Headlines