सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 173.01 अंकों की तेजी के साथ 26,899.56 पर और निफ्टी 52.55 अंकों
की तेजी के साथ 8,288.60 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 85.08 अंकों की मजबूती के
साथ 26811.63 पर खुला और 173.01 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ
26,899.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26914.95 के ऊपरी
और 26804.17 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 26.65 अंकों की तेजी के साथ 8,262.70 पर खुला और 52.55 अंकों
या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 8,288.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,293.80 के ऊपरी और 8,261.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 98.76
अंकों की तेजी के साथ 12448.56 पर और स्मॉलकैप 87.64 अंकों की तेजी के साथ
12583.35 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। औद्योगिक (1.56 फीसदी), धातु
(1.31 फीसदी), वाहन (1.26 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.02 फीसदी) और
उपभोक्ता टिकाऊ सेवाएं (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक शेयर रियल्टी (0.42 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
(आईएएनएस)
[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]
[@ ये 5 चीजें ना रखें घर में, वरना नहीं संवरेगी किस्मत]
[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]