सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 198.76 अंकों की तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी
60.10 अंकों की तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 99.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,340.39 पर खुला और 198.76
अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 28,439.28 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर
के कारोबार में 28,487.28 के ऊपरी और 28,340.39 के निचले स्तर के स्पर्श
किया। निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,785.45 पर खुला और 60.10 अंकों
या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,801.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,814.10 के ऊपरी और 8,770.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 145.53
अंकों की तेजी के साथ 13430.94 पर और स्मॉलकैप 117.62 अंकों की तेजी के
साथ 13539.72 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ धातु में 0.30
फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि रियलिटी (1.90 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता
वस्तुएं (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.27 फीसदी), टिकाऊं उपभोक्ता
वस्तुएं (1.27 फीसदी) और औद्योगिक (1.07 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर
रहे।
(आईएएनएस)
[@ इस मामले में शाहरुख़-अक्षय से आगे निकले..उनके बच्चे!]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]
[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]