सेंसेक्स में 213 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक 212.61 अंकों की तेजी के साथ 29,788.35 पर और निफ्टी 55.55 अंकों
की तेजी के साथ 9,237.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 54.32 अंकों की तेजी के साथ
29,630.06 पर खुला और 212.61 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 29,788.35
पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,804.51 के ऊपरी और
29,570.58 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप
सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 56.43 अंकों की तेजी
के साथ 14,378.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 148.84 अंकों की तेजी के साथ
14924.87 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.10 अंकों की तेजी के साथ 9184.55 पर खुला
और 55.55 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 9,237.00 पर बंद हुआ। दिन भर
के कारोबार में निफ्टी ने 9,242.70 के ऊपरी और 9,172.85 के निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। तेज खपत
उपभोक्ता वस्तुएं (1.56 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (1.48 फीसदी), रियल्टी
(1.29 फीसदी), बैंकिंग (0.99 फीसदी), दूरसंचार (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक
तेजी रही। बीएसई के दो शेयरों धातु (1.56 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.29
फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)
[@ इस पुल पर गाडी चलाने के लिए चाहिए दम]
[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं होने वाली घटनाओं को अंदाजा]
[@ नाैकरी मिलेगी पक्की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]