सेंसेक्स में 216 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की
गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.74 अंकों की तेजी के साथ 29,048.19 पर और
निफ्टी 65.90 अंकों की तेजी के साथ 8,963.45 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
26.76 अंकों की बढ़त के साथ 28,859.21 पर खुला और 215.74 अंकों या 0.75
फीसदी की तेजी के साथ 29,048.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 29,070.20 के ऊपरी और 28,856.12 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,915.10 पर खुला और 65.90 अंकों या
0.74 फीसदी की तेजी के साथ 8,963.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,967.80 के ऊपरी और 8,914.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दूरसंचार (0.19 फीसदी) और उपभोक्ता
टिकाऊ वस्तुएं (0.02 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
तेजी वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.01 फीसदी), तेल एवं गैस (1.32 फीसदी),
वाहन (1.24 फीसदी), बिजली (1.16 फीसदी) और उपयोगी वस्तुएं (1.10 फीसदी)
प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का
मिडकैप सूचकांक 76.23 अंक बढ़कर 13485.27 पर और स्मॉलकैप 50.56 अंक की तेजी
के साथ 13670.73 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)
[@ कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स
]
[@ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]
[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]